लुटेरी दुल्हन; सिर्फ 4 दिन ससुराल में रूककर नकदी जेवर ले फरार हाे जाती

शादी का झांसा देकर पांच लाख रुपए हड़पकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी महिला को रविवार को शास्त्री नगर थाना पुलिस ने यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी। पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन किरण उर्फ मेघांशी सरोज व गवाह कोमल यूपी के मेरठ की रहने वाली है। मेघांशी मूलत: आंध्र पदेश की रहने वाली है। वह पिछले कई माह से मेरठ में रह रही है। पुलिस ने दोनों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। 


एडीशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित लक्ष्मीनारायण हलवाई ने मार्च माह में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह कुछ माह पहले किसी काम से सांभर गए थे। तब वहां पर महेश व सुरेश पटवा मिले थे। जिन्होंने उनकी शादी करवाने का झांसा देकर रुपए हड़प लिए और शादी करवाने के लिए दिल्ली ले गए। जहां एक पंडित से मिलवाया, जिसने किरण को दुल्हन बताते हुए पैसे लेकर शादी करवा दी। वहां पर सपना व कोमल दुल्हन किरण की रिश्तेदार बन गई। शादी करवाने के चार दिन बाद दुल्हन किरण  जेवर व पैसे लेकर भाग गई। पुलिस ने मामले की जांच करके महेश, सुरेश पटवा, दीपचन्द, रामावतार व सपना को पहले ही अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया था।


छह माह से मेरठ में रह रही थी, कई शादियां रचा चुकी
मेघांशी ने बताया कि वह करीब छह माह से मेरठ में रह रही थी। उसने दिल्ली, जयपुर, लखनऊ सहित कई शहराें में शादियां रचा चुकी। वे उन लाेगाें की तलाश में रहते हैं जिनकी शादियां नहीं हाे रही अाैर लखपति हंै। माेटी रकम लेकर शादी करने के बाद फरार हाे जाती हैं।